वाराणसी में होटल व्यवसायी से 50 लाख की रंगदारी – मकान कब्ज़ा न देने के बाद बढ़ी मुश्किलें, FIR दर्ज

वाराणसी में रंगदारी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहाँ मुंबई के होटल व्यवसायी से 50 लाख रुपये की मांग की गई। पीड़ित बृजेश रामदुलार सिंह, जो अपने साथी श्याम कुमार चौरसिया के साथ होटल व्यवसाय करता है, ने लक्सा थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई है।व्यवसायी का आरोप है कि उसने छित्तूपुर क्षेत्र में होटल संचालन के लिए पंकज कुमार भोला से मकान किराए पर लिया था। इसके लिए जुलाई 2023 में बाकायदा नोटेरियल इकरारनामा भी किया गया और मकान मालिक को 10 लाख रुपये किराए के रूप में दिए गए थे। लेकिन आरोप है कि मकान का कब्जा अभी तक नहीं दिया गया। उल्टा मकान मालिक अब उस पर 50 लाख रुपये रंगदारी देने का दबाव बना रहा है। रंगदारी न देने पर उसे झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है।


पीड़ित का कहना है कि मकान मालिक अपने घर में गलत काम करवाता है, जिसकी शिकायत उसने जनवरी 2025 से लगातार पुलिस को दी थी। कार्रवाई न होने पर उसने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई, जिसके निर्देश पर आखिरकार मुकदमा दर्ज किया गया।लक्सा थाना प्रभारी दयाराम ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर बीएनएस की धारा 316(2) और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post