रविंद्रपुरी मार्ग स्थित श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में जगद्गुरु उदासीनाचार्य श्रीचंद्रदेव जी महाराज का तीन दिवसीय 531वां पावन जयंती महोत्सव श्रद्धा और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।महोत्सव के अंतिम दिन प्रातःकाल आचार्य पूजन संपन्न हुआ, जिसके उपरांत भक्तों के लिए विशाल भंडारा व महाप्रसाद का आयोजन किया गया।अखाड़े के लक्ष्मणदास जी ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस बार भी महोत्सव बड़े उत्साह के साथ आयोजित हुआ।
उन्होंने कहा कि जगद्गुरु श्री श्रीचंद्रदेव जी महाराज ने अपने जीवनकाल में मिथ्याचार, अवैदिक मत-मतान्तर और पाखंड का खंडन करते हुए श्रुति-स्मृति आधारित आचार-विचार को प्रतिष्ठित किया।जयंती महोत्सव में बड़ी संख्या में साधु-संत, श्रद्धालु और भक्तगण शामिल हुए और आचार्य के उपदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
Tags
Trending