बीएचयू में ‘दीप अर्जोत्सव’ का आयोजन, पूर्वांचल की संस्कृति और लोक कला हुई सजीव

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मधुबन गार्डन में एनएसयूआई और आर्टिस्टिक सोसाइटी की ओर से ‘दीप अर्जोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक उत्सव में छात्रों ने संगीत, नृत्य, कविता और लोकगीतों के माध्यम से पूर्वांचल की परंपराओं को मंच पर जीवंत किया।

महिला महाविद्यालय की थर्ड ईयर की छात्रा श्रुति कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्वांचल की उन लोक कलाओं और परंपराओं को पुनर्जीवित करना है, जो समय के साथ विलुप्त होती जा रही हैं। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि हमारी पीढ़ी इन सांस्कृतिक धरोहरों को न भूले, बल्कि गर्व के साथ उन्हें आगे बढ़ाए।”कार्यक्रम में छात्रों ने लोकगीत, कजरी, पारंपरिक नृत्य और कविता पाठ के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही ‘बेरोजगारी और माइग्रेशन’ जैसे सामाजिक विषयों पर भी विशेष प्रस्तुति दी गई।



Post a Comment

Previous Post Next Post