चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने दालमंडी चौड़ीकरण और सरकार की नीतियों पर तीखा हमला किया। सांसद ने कहा कि दालमंडी में लंबे समय से व्यापार कर रहे लोगों को बिना विस्थापन के ही उजाड़ा जा रहा है।वीरेंद्र सिंह ने लोकनारायण जी का जिक्र करते हुए कहा कि वह हमेशा गांव, ग्राम समाज और किसानों के हक में लड़ते रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार अपनी विचारधारा से भटक रही है, इसलिए उनसे अपेक्षा करना कि राजनारायण जी के सम्मान में कोई कार्यक्रम आयोजित करे, उचित नहीं है।
सांसद ने दलित समाज को भी संबोधित करते हुए कहा कि पढ़े-लिखे लोग समझते हैं कि कौन सी पार्टी संविधान की रक्षा कर रही है और कौन सी पीडीए के माध्यम से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने बहुजन समाज पार्टी की मदद से मायावती की रैली को सफल बनाने का प्रयास किया, जिसे उन्होंने केवल दिखावा करार दिया।सांसद ने ऑपरेशन ब्लू और सेना की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि समय की जरूरत के अनुसार सरकार काम करती है, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सेना का इस्तेमाल वर्तमान सरकार राजनीतिक हितों के लिए कर रही है।बिहार में ओवैसी की पार्टी द्वारा 100 सीटों पर चुनाव लड़ने पर सांसद ने कहा कि संविधान सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार देता है।