कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार इलाके में आज कैंटोनमेंट बोर्ड के आदेश पर बुलडोजर चला और आधा दर्जन दुकानों को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई उन दुकानों पर हुई, जहां बीते दिनों शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी और आठ गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ था।सुरक्षा को देखते हुए कैंटोनमेंट बोर्ड ने उक्त दुकानों का आवंटन रद्द कर दिया। इस कार्रवाई से स्थानीय लोग खासे आक्रोशित दिखाई दिए। कई लोगों का कहना है कि उन्हें बिना कोई पूर्व सूचना दिए यह कार्रवाई की गई।
स्थानीय निवासी मुन्नू लाल अग्रहरी ने कहा, "हमें किसी तरह की सूचना नहीं दी गई। अचानक बुलडोजर आकर दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।" वहीं, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बताया कि "यह कार्रवाई सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी थी, लेकिन सही सूचना नहीं मिलने से हम सब स्तब्ध हैं।"कैंटोनमेंट बोर्ड ने बताया कि आग और विस्फोट के बाद यह कदम सुरक्षा और भविष्य में संभावित हादसों से बचने के लिए उठाया गया है।

