पिंडरा में बनेगा मीटिंग हॉल, विधायक अवधेश सिंह ने किया भूमि पूजन व शिलान्यास

विकास खंड पिंडरा के परिसर में शुक्रवार को अनावासीय भवन (मीटिंग हॉल) के निर्माण के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। भूमि पूजन का शुभारंभ पिंडरा के विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया। यह भवन 2 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा। 

निर्माण कार्य की समयावधि एक वर्ष निर्धारित की गई है, लेकिन विधायक अवधेश सिंह ने संकल्प लिया कि इसे छह माह के भीतर पूरा कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने मंच से कहा, “मैं विधायक निधि वाला विधायक नहीं हूं। विकास कार्यों को गति देना और जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराना ही मेरा लक्ष्य है।” इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post