लंका स्थित गायत्री शक्तिपीठ, नगवां में शनिवार को वंदनीय माताजी की जन्म शताब्दी वर्ष 2026 एवं अखंड दीप के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित उत्तर जोन की केंद्रीय गोष्ठी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे हुआ और दोपहर 2 बजे तक चला। इस दौरान शांतिकुंज हरिद्वार से आए उत्तर जोन संयोजक परमानंद द्विवेदी, रामशंकर पटेल और संतोष देवांगन ने उपस्थित परिजनों को केन्द्रीय योजनाओं और भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया।
गोष्ठी में वाराणसी जोन के अंतर्गत आने वाले 20 जनपदों के वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता, जिला संयोजक, प्रज्ञा संस्थानों के ट्रस्टी, युवा प्रकोष्ठ के सदस्य तथा “आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी” अभियान से जुड़ी बहनों ने भाग लिया।कार्यक्रम में आगामी जन्म शताब्दी वर्ष 2026 की तैयारियों, अंशदान संकल्प और महिला, प्रज्ञा एवं युवा मंडलों की सक्रियता बढ़ाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। गोष्ठी के अंत में सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मानव में देवत्व का उदय कर धरती पर स्वर्गीय वातावरण के निर्माण के संकल्प को दोहराया।

