चेतगंज की ऐतिहासिक नक्कटैया का 139वां संस्करण, आधी रात काशी में झूम उठा जनसैलाब

काशी की परंपरा, उत्सव और आस्था का संगम — चेतगंज की प्रसिद्ध नक्कटैया इस वर्ष अपने 139वें संस्करण के साथ शुक्रवार की मध्यरात्रि जीवंत हो उठी। ठीक 12 बजे जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने चेतगंज थाने के सामने दीप प्रज्वलित कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इसके साथ ही बनारस की रात गीत-संगीत, भक्ति और लोक उल्लास से सराबोर हो गई।मलदहिया से लेकर लहुराबीर तक सजी सड़कों पर सैकड़ों झांकियां और लाग-विमान कतारबद्ध होकर चल पड़े। कहीं भोजपुरी डिस्को की थाप थी, तो कहीं भक्ति और देशभक्ति गीतों की गूंज। 

हर तरफ मस्ती और जोश का अनोखा संगम दिखाई दिया।जुलूस की अगुवाई करती शूर्पणखा मूसल लेकर क्रोध प्रदर्शित करती आगे बढ़ रही थी। उसके पीछे खर-दूषण के करीब 20-20 फुट ऊंचे पुतले चल रहे थे, जिनमें बैठे युवा उनकी चाल नियंत्रित कर रहे थे। इनके पीछे सेना के स्वरूप में अनेक लाग-विमान आगे बढ़ते रहे।शिव-पार्वती की झांकी ने श्रद्धा का माहौल बनाया, तो ऊंटों और घोड़ों पर सवार देवस्वरूप कलाकारों ने भव्यता बढ़ाई। तासा पार्टी की गूंजती धुनों पर काली और दुर्गा का रूप धरे कलाकारों ने तलवारबाजी का रोमांचक प्रदर्शन किया।विशेष आकर्षण रही ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित झांकी, जिसके गुजरते ही ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे गूंज उठे। इसके अलावा पहलगाम आतंकी हमला और ट्रंप के टैरिफ जैसे अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर आधारित झांकियां भी चर्चा में रहीं।भक्ति और लोक संस्कृति का संगम ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सजे मंचों से कलाकार भोजपुरी भक्ति गीतों पर नृत्य करते नजर आए। हाल ही में रिलीज फिल्म ‘छावा’ से प्रेरित वीर शिवाजी और सांभाजी पर आधारित झांकी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। ‘जय शिवाजी’ के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। इसके बाद बनेठी का खेल दिखाने वाले कलाकारों ने आग से खेलते हुए रोमांचक करतब पेश किए।सौ से अधिक पारंपरिक लाग-विमानों के साथ उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आई झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। मलदहिया से लेकर कबीरचौरा तक हर गली, छत और बरामदा दर्शकों से खचाखच भरा रहा। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग पूरी रात झांकियों का आनंद लेते रहे। इससे पहले शाम आठ बजे नक्कटैया लीला का आयोजन हुआ। चेतगंज रामलीला समिति के संस्थापक बाबा फतेह रामजी की प्रतिमा का पूजन करने के बाद शोभायात्रा का आरंभ किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता, महेंद्र गिरि महाराज, राजू यादव, तनुज पांडेय, रजत श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post