BHU में बवाल: प्रॉक्टोरियल टीम और छात्रों के बीच झड़प, पथराव व लाठीचार्ज से मचा हड़कंप

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शुक्रवार देर रात बिड़ला (सी) छात्रावास के बाहर छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद बढ़ने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। मामूली कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ा कि छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव कर दिया, जिससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही लंका थाना पुलिस सहित तीन थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह छात्रों को शांत कराया।

छात्रों का आरोप है कि प्रॉक्टोरियल टीम ने पहले उनसे अभद्रता की और लाठीचार्ज किया, जिसके विरोध में उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले पर चुप्पी साध ली है। मीडिया से बात करने से भी प्रॉक्टोरियल अधिकारियों ने इंकार कर दिया।

एहतियातन बिड़ला (सी) छात्रावास क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है और छात्रों को शांत करा दिया गया है।





Post a Comment

Previous Post Next Post