पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया को उनकी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए नैनी जेल से एक महीने की पैरोल मिली है। उन्हें शांति बनाए रखने, अच्छे आचरण का पालन करने और पैरोल समाप्त होने पर तय तिथि को जेल में वापस आने की शर्तें दी गई हैं।
इसके साथ ही उन्हें जमानत और निजी मुचलका भी दाखिल करना होगा। कपिलमुनि करवरिया को 2019 में सपा विधायक जवाहर पंडित हत्याकांड में दोषी ठहराकर आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। उनके भाई उदयभान करवरिया की सजा पहले ही माफ हो चुकी है।यह पैरोल शासन के निर्देश पर दी गई है और इसमें उन्हें अपने निवास स्थान के थाने में उपस्थिति दर्ज कराते रहने की शर्त भी है।
Tags
Trending

