वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जनता दरबार में आम नागरिकों की सैकड़ों समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।डीएम ने आगामी धनतेरस और दीपावली पर्व पर अन्नपूर्णा मंदिर में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की।
उन्होंने लोगों से अपील की कि दर्शन के दौरान शांति और धैर्य बनाए रखें, प्रशासन द्वारा सभी श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित रूप से माता अन्नपूर्णा के दर्शन कराए जाएंगे।सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं, हर टीम को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Tags
Trending

