थाना सारनाथ और साइबर पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए फर्जी नौकरी घोटाले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने RRMV कंपनी के मैनेजर व कर्मचारियों सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो नामचीन टेक्सटाइल कंपनियों के फर्जी नियुक्ति पत्र देकर युवाओं से धोखाधड़ी कर रहे थे।वादी अमरेश यादव की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने RRMV कंपनी, कृष्णानगर कॉलोनी, पहड़िया में छापा मारा, जहां करीब 50 युवक-युवतियां मौजूद मिले।
पूछताछ में सामने आया कि कंपनी नौकरी देने के नाम पर युवाओं से 10,000 रुपये तक वसूली कर फर्जी जॉइनिंग लेटर देती थी और फिर उन्हें कपड़े बेचने की स्कीम में फंसा देती थी।पुलिस ने मौके से 22 फर्जी डिजिटल नियुक्ति पत्र, 19 रूम मैनेजमेंट फॉर्म और 10 मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 24 लड़कों और 14 लड़कियों (कुल 38 पीड़ितों) को मुक्त कराया, जिन्हें साइबर स्कैम में फंसाया गया था।

