मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से यू.पी. ट्रेड शो–स्वदेशी मेला 2025 का भव्य आयोजन राजनारायण स्मारक पार्क, बेनियाबाग में 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक किया जा रहा है। मेला के तीसरे दिन वाराणसीवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वदेशी उत्पादों की जमकर खरीदारी की।मेले में माटी कला के पारंपरिक उत्पाद — मिट्टी के दिए, टेराकोटा कलाकृतियां, सजावटी वस्तुएं, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, जरी-जरदोजी, सिल्क साड़ियां और सिल्क उत्पाद, पूजा सामग्री, मुकुट वस्त्र, दरी-कालीन, फूड स्टॉल, ब्यूटी एंड वेलनेस उत्पाद, रेडीमेड गारमेंट, मशीनरी आपूर्तिकर्ता फर्म और विभिन्न हस्तशिल्प उत्पाद आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
मेले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, उद्योग विभाग, श्रम विभाग, खादी ग्रामोद्योग, GMR फाउंडेशन और K.V. जनकल्याण ट्रस्ट के स्टॉल भी लगाए गए हैं। स्वरोजगार और उद्यमिता में रुचि रखने वाले युवा इन स्टॉलों पर जाकर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं और पंजीकरण करा सकते हैं।सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकार क्षमा शंकर उपाध्याय ने अपने मधुर भजन और ग़ज़ल प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय और सुरमय बना दिया।स्वदेशी मेला 2025 स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों और युवाओं के लिए न केवल एक बड़ा अवसर बना है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने वाला एक महत्वपूर्ण प्रयास भी साबित हो रहा है।

