दशाश्वमेध घाट पर अस्थाई स्ट्रीट वेंडिंग जोन का स्थलीय निरीक्षण, व्यापारी व लोगों से लिए सुझाव

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर ढेला पटरी एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में और एसीपी दशाश्वमेध शुभम कुमार सिंह तथा थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण का उद्देश्य पटरी पर रोजी-रोटी करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स के लिए अस्थाई रूप से दिपावली तक स्ट्रीट वेंडिंग जोन निर्धारित करना और इसके लिए समय अवधि व मानक तय करना था।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय व्यापारियों और आम जनता से सुझाव मांगे गए ताकि तत्काल और सुव्यवस्थित कार्यवाही की जा सके। अधिकारियों ने बताया कि इस पहल से न केवल घाट क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी, बल्कि पर्व के दौरान सुरक्षा और सुविधा भी सुनिश्चित की जा सकेगी।




  

Post a Comment

Previous Post Next Post