चितईपुर चौराहे से अखरी बाईपास तक की सड़क हालात से परेशान कर रही है। खस्ताहाल सड़क, गड्ढे और जलभराव के कारण राहगीर चोटिल हो रहे हैं और स्थानीय व्यापार ठप पड़ गया है।बारिश के मौसम में सड़क किनारे नालों के चोक होने से पानी जमा हो जाता है, जिससे गहरे गड्ढे बन गए हैं और यातायात धीमा हो गया है। दोपहिया वाहन चालक विशेष रूप से प्रभावित हैं।
स्थानीय लोग और दुकानदार खुद गड्ढों के पास ईंट-पत्थर या टहनियां रखकर राहगीरों को चेतावनी दे रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक सड़क की खराब हालत के कारण दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, और अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो कारोबार और जीवन प्रभावित होगा।स्थानीय नागरिक और व्यापारी जिला प्रशासन से तुरंत सड़क मरम्मत और नालों की सफाई कराने की मांग कर रहे हैं।
Tags
Trending

