वाराणसी में रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई। जिले के 49 परीक्षा केंद्रों पर कुल 22,752 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।परीक्षा दो पालियों में कराई गई —पहला सत्र सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक आयोजित हुआ।सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। साथ ही परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन व्यवस्था (ट्रांसपोर्टेशन) भी सुनिश्चित की गई।
प्रशासन का स्पष्ट निर्देश रहा कि किसी भी परीक्षार्थी को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ब्लूटूथ या किसी अन्य गैजेट के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा बिना स्कैनिंग के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया गया।नितिन तनेजा, एसीपी कैंट ने बताया कि “परीक्षा के दौरान सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए हर केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं।”

