मोर मुकुट पर सजी लालटेन, वाराणसी में शुरू हुआ बिहार चुनाव अभियान

बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और अब इसकी गूंज वाराणसी तक पहुंच गई है। वाराणसी में रहने वाली बिहार की बड़ी आबादी को साधने के लिए लालू यादव के करीबी और आरजेडी नेता मोर मुकुट वासुदेव ने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है।मोर मुकुट वासुदेव इन दिनों वाराणसी की गलियों में सिर पर मोर मुकुट और उस पर आरजेडी का चुनाव चिन्ह ‘लालटेन’ लगाकर घूमते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की राजनीति में “लालटेन फिर से जगमगाएगी।”

मोर मुकुट वासुदेव ने दावा किया कि एनडीए इस बार बिहार में पूरी तरह फ्लॉप साबित होगा। उन्होंने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा, “चिराग राजनीति में अभी बच्चे हैं, चलना सीख रहे हैं।”वाराणसी में बिहार के मतदाताओं से लगातार संपर्क कर रहे मोर मुकुट वासुदेव ने कहा कि वे लालू यादव के संदेश को हर घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं और इस बार जनता महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर बदलाव का मन बना चुकी है।






Post a Comment

Previous Post Next Post