देश में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए लोहता स्थित एक निजी स्कूल के छात्रों ने ‘गरुड़ कवच’ नामक हाई-टेक हेलमेट तैयार किया है। यह हेलमेट एक्सीडेंट की स्थिति में ऑटोमेटिक सेंसर के जरिए परिवार को कॉल, मैसेज और लाइव लोकेशन भेज देता है, जिससे घायल को समय पर मदद मिल सके।
छात्रा रियांशी तिवारी और छात्र राजीव ने बताया कि यह पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बना हेलमेट महज एक महीने में तैयार हुआ है, जिसकी लागत लगभग 10 हजार रुपये है।डॉ. सुजय चक्रवर्ती, एकेडमिक डायरेक्टर ने कहा कि यह नवाचार युवाओं की तकनीकी क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण है।‘गरुड़ कवच’ हेलमेट सड़क सुरक्षा की दिशा में एक बड़ी पहल साबित हो सकता है।
Tags
Trending

