बीएचयू के बिरला बी छात्रावास में हुआ संगीतमय सुंदरकांड पाठ, छात्रों ने निभाई परंपरा

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रांगण में स्थित बिरला बी छात्रावास में छात्रों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रशासनिक संरक्षक डॉ. प्रवीण सिंह राणा के नेतृत्व में छात्रावास के अंतरवासियों द्वारा आपसी सहयोग से संपन्न हुआ।

शोध छात्र विकास पांडे ने बताया कि बीएचयू की यह परंपरा रही है कि मालवीय जी ने इस विश्वविद्यालय की स्थापना केवल शिक्षा देने के लिए नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और धार्मिक-सांस्कृतिक मूल्यों को जीवित रखने के उद्देश्य से की थी। उन्होंने कहा, “बिरला छात्रावास में हर वर्ष रामचरितमानस का पाठ आयोजित किया जाता है, और यह कार्यक्रम पूरी तरह छात्रों के सहयोग से किया जाता है।”कार्यक्रम में छात्रावास के वार्डन, शोध छात्र और सीनियर्स ने मिलकर सुंदरकांड का पाठ किया। 







Post a Comment

Previous Post Next Post