बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में स्वच्छता और श्रमदान का शानदार अभियान आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा देशभर में जारी ‘स्पेशल कैंपेन 5.0’ और ‘स्वच्छता अभियान 2025’ के तहत संपन्न हुआ।महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के निर्देशन और प्रेरणा से संपन्न इस बहुआयामी सफाई अभियान में मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन एवं विपणन के अंतर्गत उप मुख्य विपणन प्रबंधक और उप मुख्य विपणन प्रबंधक विक्रय के कार्यालयों में गहन सफाई अभियान चलाया गया। इसके तहत कार्यालयों की साफ-सफाई, पुराने रिकॉर्ड्स का प्रबंधन, अनुपयोगी फर्नीचर का निस्तारण और स्क्रैप सामग्री का प्रभावी निपटान किया गया। कार्यालयों का सौंदर्यीकरण और स्थान प्रबंधन भी इस अभियान का हिस्सा रहा।इसी क्रम में स्वच्छता अभियान 2025 के अंतर्गत बरेका स्थित टैगोर पार्क में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। सफाई कर्मियों ने पार्क क्षेत्र में कचरा संग्रहण, सड़क सफाई और अन्य स्वच्छता-संबंधी गतिविधियों को श्रमपूर्वक संपन्न किया।
इस पहल के माध्यम से न केवल परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित की गई, बल्कि कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों में स्वच्छता के महत्व को लेकर जागरूकता भी फैलायी गई।बरेका प्रशासन ने बताया कि यह अभियान कार्यालय परिसरों और सार्वजनिक स्थलों को कूड़ामुक्त, सुंदर और कार्यकुशल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। यह पहल ‘स्वच्छ भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।