दालमंडी सड़क चौड़ीकरण को लेकर भवनों पर नोटिस चस्पा, चौक थाना पर शपथपत्र कैंप लगा

शहर के दालमंडी क्षेत्र में रविवार की रात सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी। विभाग की ओर से क्षेत्र के 184 भवनों पर नोटिस चस्पा किए गए, ताकि प्रभावित भवन स्वामी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर सकें।इस संबंध में सोमवार को चौक थाना परिसर में शपथपत्र जमा करने के लिए कैंप लगाया गया। कैंप में पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी महेंद्र यादव और मंजूर की ड्यूटी लगाई गई है।

भवन स्वामी को अपने भवन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज — जैसे जमीन के कागजात, खतौनी, भवन स्वामी का फोटो और बैंक पासबुक की प्रति — के साथ शपथपत्र जमा करना अनिवार्य है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि यह प्रक्रिया सड़क चौड़ीकरण के लिए भवनों के विधिवत सत्यापन और मुआवजा प्रक्रिया का हिस्सा है। क्षेत्र में लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है ताकि कार्य समय से पूरा हो सके।





Post a Comment

Previous Post Next Post