प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री श्री राजकीय क्वींस कॉलेज, वाराणसी ने एक बार फिर शहर का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्र गणेश मौर्य ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और कोडिंग तकनीक से “सोल्जर रोबोट” तैयार किया, जिसका सीधा प्रसारण विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025 कार्यक्रम में किया गया।यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय और अटल नवाचार मिशन (नीति आयोग) द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें पूरे प्रदेश से केवल तीन विद्यालयों का चयन हुआ था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. दयालु मिश्र (मंत्री, आयुष विभाग), विशिष्ट अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने विद्यालय की इस उपलब्धि की सराहना की और छात्रों को नवाचार, अनुशासन व राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव ने छात्र गणेश मौर्य, शिक्षिका श्वेता अग्रवाल और सुमी मिश्रा को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे वाराणसी के लिए गौरव की बात है।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता हिमांशु तिवारी ने किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।