समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खां से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई। मुलाकात के दौरान किसी अन्य नेता या कार्यकर्ता को शामिल नहीं किया गया।इस हाई-प्रोफाइल मुलाकात को देखते हुए जिले में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासन ने रामपुर शहर के मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग की थी। प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई थी। अखिलेश यादव का काफिला दोपहर 12:30 बजे आज़म खां के आवास पहुंचा और करीब 1:30 बजे रवाना हुआ।सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच संगठनात्मक मुद्दों और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई।
पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच दूरी की खबरों के बीच यह मुलाकात पार्टी के अंदर समझौते और तालमेल का संकेत मानी जा रही है।गौरतलब है कि आज़म खां ने पहले ही स्पष्ट किया था कि मुलाकात निजी होगी और इसमें कोई अन्य नेता मौजूद नहीं रहेगा। राजनीतिक हलकों में यह बैठक सपा की अंदरूनी एकजुटता की दिशा में अहम मानी जा रही है।