भेलूपुर थाना अंतर्गत बड़ी पटिया इलाके में दीपक तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दीपक की पत्नी वर्षा तिवारी, जो रानी बिहार की निवासी हैं, से तीन साल पहले लव मैरेज हुई थी। दंपती का एक नौ महीने का बच्चा है, लेकिन पिछले दो साल से वे अलग रह रहे थे।जानकारी के अनुसार, दीपक तिवारी और वर्षा के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। घर के बगल में दीपक की मां सावित्री देवी उर्फ शोभा ब्यूटी पार्लर चलाती थीं, जो पिछले डेढ़-दो साल से बंद था। पड़ोसियों ने बताया कि पिछली रात दीपक और वर्षा के बीच झगड़ा हुआ था, इसके बाद दोनों की आवाज नहीं सुनी गई। आज सुबह दीपक की मौत की सूचना मिली।
दीपक प्राइवेट नौकरी किया करते थे, लेकिन पिछले 3-4 महीनों से काम से भी छुट्टी पर थे। शोभा देवी ने आरोप लगाया कि दीपक से उनकी बहू मिलने नहीं देती थी और जब भी दीपक मिलने आता था, वर्षा आत्महत्या की धमकी देती थी, जिससे वह मिलने नहीं आते थे।पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और मौत के कारणों की जांच कर रही है।