दशाश्वमेध थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दक्षिण भारतीय महिलाओं के चैन लूटने वाले शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान शोभित डे उर्फ हर्ष यादव (21 वर्ष), निवासी खालिसपुरा, दशाश्वमेध के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई एक पीली धातु की चैन, चैन बेचने से प्राप्त ₹13,110 नकद और उसी धनराशि से खरीदा गया ओप्पो मोबाइल फोन बरामद किया।
आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह सुबह-सुबह गलियों में घूमकर दक्षिण भारतीय महिला श्रद्धालुओं को निशाना बनाता था। चैन लूटने के बाद उन्हें वाराणसी व आसपास के जिलों में बेचकर मौज-मस्ती में पैसा खर्च कर देता था। हाल ही में उसने एक चैन ₹85,000 में भदोही में बेची थी।दशाश्वमेध पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। उसे शनिवार तड़के सामने घाट गेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई।