वाराणसी में श्री काशी नाटकोट क्षत्रम संस्था द्वारा 10-मंजिला धर्मशाला का निर्माण तेजी से चल रहा है। यह धर्मशाला पूर्वांचल की सबसे बड़ी धर्मशाला होगी।धर्मशाला में हर मंजिल पर 15 एयर कंडीशन कमरे होंगे और कुल 140 वातानुकूलित कमरे उपलब्ध कराए जाएंगे। पर्यटकों के लिए दर्शन और ठहराव की सुविधा न्यूनतम शुल्क पर होगी।
निर्माण कार्य URC कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, चेन्नई के माध्यम से, संस्था के प्रेसिडेंट नारायणन के नेतृत्व में किया जा रहा है।धर्मशाला के साथ लगी गौशाला में रखी गई गायों का दूध बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक में भी उपयोग किया जाता है। प्रधानमंत्री भी इस धर्मशाला का उद्घाटन कर सकते हैं।
Tags
Trending

