सपा सांसद डिपंल यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में सपा कार्यकर्ताओं ने नेत्र चिकित्सक डॉ. अनुराग टंडन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सपा महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रियाशू यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता लहुरावीर स्थित आईएमए कार्यालय पहुंचे और आईएमए अध्यक्ष डॉ. एस.पी. सिंह को ज्ञापन सौंपकर डॉ. टंडन की सदस्यता रद्द कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।सपा नेताओं ने कहा कि डॉ. टंडन ने सोशल मीडिया पर हमारे नेताओं के खिलाफ अभद्र और अमर्यादित टिप्पणियां की हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ. टंडन ने बहाना बनाकर कहा कि किसी ने उनका मोबाइल हैक कर लिया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना सोशल मीडिया आईडी बदलकर धमकी और गाली-गलौज जारी रखी। सपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि डॉ. टंडन सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते और कार्रवाई नहीं होती, तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।ज्ञापन सौंपने वालों में महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रियाशू यादव, वरिष्ठ नेता डॉ. ओपी सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, पूर्व पार्षद शंकर विशनानी, महासचिव योगेंद्र यादव, और कई अन्य वरिष्ठ सपा नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।
वहीं, डॉ. अनुराग टंडन ने पत्रकारों के सामने आरोपों का खण्डन किया। उनका कहना है कि किसी ने उनका मोबाइल हैंक कर इस प्रकार की पोस्ट की, और उनका पक्ष पूरी तरह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि उनके और सपा परिवार के बीच पारिवारिक संबंध रहे हैं और उन्होंने इस मामले की जांच के लिए विभाग में एप्लिकेशन भी दिया है।


