वेब सीरीज मिर्जापुर फेम एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी हाल ही में वाराणसी पहुंची और अस्सी घाट पर भव्य गंगा आरती में शामिल हुईं। उन्होंने मां गंगा के तट पर गंगा पूजन भी किया। श्वेता ने कहा, "यह शहर मुझे हमेशा बुलाता है। यहां के लोग, खाना और जो प्यार मिला है, उसके लिए मैं बार-बार आती हूं। काशी मेरा दूसरा घर है।"श्वेता ने अपने वाराणसी दौरे के बारे में बताया कि उन्होंने वेब सीरीज मिर्जापुर-4 की शूटिंग शुरू कर दी है। वे इस सीरीज में अपनी लोकप्रिय भूमिका गजगामिनी 'गोलू' गुप्ता के रूप में लौट रही हैं। श्वेता ने कहा कि उनकी इस सीरीज की सफलता के लिए वह यहां आई हैं।वाराणसी से श्वेता का विशेष कनेक्शन है। उन्होंने बताया कि उनके करियर के कई प्रोजेक्ट्स इस शहर से जुड़े हैं, जैसे नीरज घायवान की फिल्म ‘मसान’, शो ‘एस्केप लाइव’ और ‘कालकूट’। इसके अलावा, उनके ट्रेनर त्रिदेव पांडे भी बनारस के हैं। गंगा घाट पर पहुंचकर श्वेता ने पी विजय की तुलसी चाय का आनंद भी लिया।सीजन 4 में क्या होगा?मिर्जापुर अपनी डार्क और वायलेंट स्टोरीटेलिंग के लिए मशहूर है।
सीजन 3 के अंत में गुड्डू पंडित अली फजल ने मिर्जापुर पर कब्जा कर लिया था, लेकिन उनकी सत्ता कमजोर है। वहीं, कालीन भैया पंकज त्रिपाठी अभी भी जिंदा हैं और शायद खूनी वापसी की तैयारी में हैं। सीजन 4 में पावर स्ट्रगल और भी भयानक होगा, जिसमें पूरे इलाके को हिला देने वाले ट्विस्ट्स देखने को मिल सकते हैं।श्वेता त्रिपाठी की काशी यात्रा और मिर्जापुर-4 की शूटिंग का यह अपडेट फैंस के लिए बेहद उत्साहजनक है।

