जौनपुर पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। थाना बरसठी पुलिस, स्वाट टीम, एसओजी और गामा टीम की संयुक्त कार्रवाई में एम.डी.एम.ए. (सिंथेटिक ड्रग) बनाने और तस्करी करने वाले एक अंतरप्रांतीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
यह बरामदगी जिले में अब तक की सबसे बड़ी नशीले पदार्थ की जब्ती मानी जा रहीपुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त नशे की यह घातक ड्रग विभिन्न राज्यों में भेजते थे और ऑनलाइन नेटवर्क के माध्यम से इसकी सप्लाई का जाल बिछाया गया था। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और सप्लाई चैन को खंगाल है पुलिस मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इस प्रकार के गिरोह समाज को नशे की ओर धकेलते हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Trending

