जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बन रहे क्वाड पावर प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा टल गया। पाडर मार्ग स्थित निर्माणाधीन टनल में अचानक एक डंपर में आग लग गई, जिसके बाद टनल के अंदर घना धुआं फैल गया और मजदूरों व कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।दमकल विभाग और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और टनल के भीतर फंसे सभी 39 मजदूरों व कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
राहत की बात है कि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया, लेकिन प्रारंभिक अनुमान है कि डंपर में तकनीकी खराबी के चलते आग भड़की होगी। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।अधिकारियों ने कहा कि स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। दमकल और पुलिस विभाग जल्द ही घटना की विस्तृत रिपोर्ट जारी करेंगे।
Tags
Trending

