शाहरुख खान की फिल्म जवान में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस गिरिजा ओक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में मुंबई की लोकल ट्रेन में हुई छेड़छाड़ का दर्दनाक अनुभव साझा किया। लल्लनटॉप से बातचीत में गिरिजा ने बताया कि भीड़भाड़ के बीच एक शख्स ने उन्हें गलत तरीके से छुआ और कुछ समझ पातीं उससे पहले ही वह वहां से भाग निकला।गिरिजा ओक ने बताया कि मुंबई लोकल में ऐसी घटनाएं सामान्य हो चुकी हैं, लेकिन पीड़ित के लिए यह बेहद आघात पहुंचाने वाला होता है। उन्होंने कहा, "लोकल ट्रेन में ऐसे छूकर निकल जाना, धक्का दे देना—ये सब इतना कॉमन है कि सबको पता होता है। मैं चल रही थी और पीछे से एक लड़का ना जाने कहां से आया।
मैंने कोई आहट भी नहीं सुनी। वह शायद साइड से आया होगा। उसने मेरे गले के ऊपर से लेकर नीचे बटक्स तक उंगली फेरी और अचानक पलटकर भाग गया।"एक्ट्रेस ने कहा कि घटना इतनी अचानक हुई कि वे प्रतिक्रिया भी नहीं दे सकीं। उनका कहना है कि सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा पर लगातार सवाल उठते हैं, लेकिन आज भी कई महिलाएं ऐसी घटनाओं का सामना करने को मजबूर हैं।गिरिजा के इस खुलासे ने सोशल मीडिया पर भी चर्चा तेज कर दी, जहां लोग महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
Tags
Trending

