बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को देर रात तबीयत बिगड़ने के बाद जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, वे घर पर अचानक बेहोश हो गए थे। उनके दोस्त और लीगल एडवाइजर ललित बिंदल ने बताया कि रात करीब 1 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया।गोविंदा को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज के बाद ANI से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं अब पूरी तरह ठीक हूं। वर्कआउट थोड़ा ज्यादा कर लिया था, इसलिए ऐसा हुआ। जो लोग योग और प्राणायाम करते हैं, वे ज्यादा बेहतर हैं। डॉक्टरों ने दवाइयां दी हैं, जो मुझे लेनी हैं।
गोविंदा ने बताया कि वे इन दिनों अपनी पर्सनैलिटी ट्रांसफॉर्मेशन पर काम कर रहे हैं और उसी में व्यस्त हैं। उन्होंने अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों का धन्यवाद भी किया।डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है।

