हरियाणा रोडवेज की बसों में लगेंगी विशेष रिफ्लेक्टर लाइटें, सर्दियों में हादसे रोकने के लिए सरकार का बड़ा कदम

हरियाणा सरकार सर्दियों के दौरान सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। राज्य परिवहन की सभी बसों में अब विशेष रिफ्लेक्टर-आधारित लाइटें लगाई जाएंगी, ताकि बसें धुंध और कोहरे के बीच भी दूर से साफ दिखाई दें।परिवहन मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कम विजिबिलिटी के कारण सर्दियों में सड़क हादसे बढ़ जाते हैं। ऐसे में नई रिफ्लेक्टर लाइटें बसों को अन्य वाहनों के लिए अधिक विजिबल बनाएंगी और दुर्घटना की संभावना घटाएंगी।उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार नए कदम उठा रही है। इसी कड़ी में सरकार ने नई इलेक्ट्रिक बसों का बड़ा ऑर्डर भी दिया। ई-बसें प्रदूषण कम करने के साथ ईंधन खर्च में भी कमी लाएंगी। अंबाला छावनी सहित कई शहरों में ई-बसें पहले से सफलतापूर्वक चलाई जा रही हैं और अब पुराने डीजल वाहनों को चरणबद्ध तरीके से ई-बसों से बदलने की योजना है।


ई-बसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूरे प्रदेश में चार्जिंग स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं। मंत्री विज ने स्पष्ट कहा कि घर पर चार्जिंग हमेशा संभव नहीं होती, खासकर दूसरे शहर की यात्रा के दौरान। इसलिए हर शहर और प्रमुख मार्गों पर चार्जिंग स्टेशनों का व्यापक नेटवर्क तैयार किया जाएगा।कार निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब कंपनियां छूट या नीति में बदलाव की मांग करती हैं, तो पहले उनका दायित्व है कि वे पूरे प्रदेश में पर्याप्त चार्जिंग स्टेशन स्थापित करें। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ पेट्रोल पंप पर चार्जिंग पॉइंट पर्याप्त नहीं है, क्योंकि एक कार को चार्ज होने में लगभग एक घंटा लगता है और यात्रियों के लिए आराम की सुविधा जरूरी होती है।विज ने सुझाव दिया कि प्रत्येक चार्जिंग स्टेशन पर बैठने की व्यवस्था, आरामगृह और कैंटीन जैसी सुविधाएं अनिवार्य रूप से हों। मंत्री ने बताया कि कंपनियों ने इस दिशा में सहयोग का आश्वासन भी दिया है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post