शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपारी मोड़ के पास दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग-35 पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दस वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना दोपहर करीब 2 बजे की है, जब प्रयागराज की ओर जा रही बाइक को सामने से आ रही रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत घायल महिला और बच्चे को सीएचसी शंकरगढ़ पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बस चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Tags
Trending

