कानपुर में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां ठंड से बचने के लिए कोयला जलाकर सो रहे चार दोस्तों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब सभी दोस्त एक छोटे कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए कमरा बंद होने के कारण धीरे-धीरे धुआं भर गया और चारों बेहोश होते गए। सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो घरवालों ने दरवाजा तोड़ा और सभी को बेहोशी की हालत में पाया।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, कमरा बेहद छोटा और बंद था, जिससे ऑक्सीजन की कमी और कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर बढ़ गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।परिवारों में मातम पसरा हुआ है। पड़ोसियों ने बताया कि सभी लड़के एक साथ पढ़ते थे और रोज रात को कमरे में मिलकर सोते थे। ठंड के कारण उन्होंने अंगीठी जलाई थी, लेकिन धुआं कमरे से बाहर नहीं निकल सका।पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि कोयले की अंगीठी या गैस हीटर जलाते समय कमरे की हवा का रास्ता जरूर खुला रखें।

