शिवपुर स्थित रामलीला मैदान में श्रीफलाहारी बाबा संत सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा का शुभारंभ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुआ। यज्ञाचार्य जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में लवकुश तिवारी और रोहित शुक्ला ने मंत्रोच्चार के बीच विधिवत कलश पूजन संपन्न कराया।कलश यात्रा की शोभा देखते ही बन रही थी।
बग्घी पर विराजमान संत-महात्मा, सिर पर गंगाजल से भरे कलश लिए महिलाएं, और ध्वज-पताका थामे भक्तों की कतार ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक उत्साह से भर दिया। वातावरण श्रीलक्ष्मीनारायण के जयघोष से गूंज उठा और पूरा इलाका भक्तिमय हो गया।मुख्य यजमान विनोद कुमार दुबे एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रामदास त्यागी फलाहारी बाबा ने बताया कि आयोजन के तहत प्रतिदिन सुबह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ और शाम को जनकल्याणार्थ शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक प्रतिदिन कथावाचक श्री भगवान वेदांताचार्य जी कथा प्रवचन देंगे।

