भाजपा नेत्री शालिनी यादव ने गुरुवार को रामकटोरा स्थित अपने फ्लैट में प्रेसवार्ता कर सिगरा क्षेत्र में पकड़े गए सेक्स रैकेट प्रकरण में अपना नाम जोड़ने को पूरी तरह निराधार और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा उन्हें फ्लैट की मालकिन बताकर जानबूझकर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है, जबकि न तो वह उक्त फ्लैट की मालकिन हैं और न ही सह-मालकिन।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस तरह की भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेंगी।वहीं उनके पति अरुण यादव ने स्पष्ट किया कि फ्लैट उनके नाम पर है और वह किराए पर दिया गया था। उन्होंने बताया कि सिगरा में पकड़े गए मेलोडी स्पा सेंटर से उनका किसी भी प्रकार का संबंध नहीं है।नेत्री ने इसे उनकी साख को नुकसान पहुँचाने की सोची-समझी कोशिश बताते हुए कहा कि तथ्यहीन दुष्प्रचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Trending

