नगर निगम वाराणसी द्वारा सिकरौल वार्ड के भीमनगर में निर्मित स्मार्ट रैन बसेरा को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। रैन बसेरा में जरूरतमंदों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मुकम्मल की गई हैं। जल्द ही यहां नगर निगम की ओर से वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।सहायक नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद ने बताया कि जनपद में कुल 26 रैन बसेरा नगर निगम द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। भीमनगर स्थित रैन बसेरा में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है, वहीं बच्चों को दूध पिलाने के लिए भी अलग कक्ष उपलब्ध कराया गया है।
रैन बसेरा में ठंड से बचाव के लिए कंबल, रजाई, तकिया के साथ-साथ अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा गर्म पानी के लिए गीजर सहित संपूर्ण जल व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।जिलाधिकारी के निर्देश पर रैन बसेरा परिसर में धूल-गंदगी को न्यूनतम रखने के लिए नगर निगम को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।


