गाजियाबाद में दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी की हत्या, हमलावर भीड़ के हत्थे चढ़ा

गाजियाबाद में गुरुवार सुबह एक सर्राफा कारोबारी की दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई। घटना सुबह करीब 9:15 बजे गोविंदपुरी मार्केट की है, जहां 75 वर्षीय गिरधारी लाल वर्मा अपनी दुकान खोलकर अंदर बैठे थे। तभी लूट की नीयत से आए आरोपी अंकित गुप्ता (30) ने उन पर हमला कर दिया।आरोपी पहले कारोबारी पर मिर्ची पाउडर डालकर उन्हें काबू करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन गिरधारी लाल उससे भिड़ गए। इस पर अंकित ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। 

चीख-पुकार सुनकर बगल में ही घर पर मौजूद कारोबारी का बेटा उपेंद्र तुरंत दुकान में पहुंचा और हमलावर को पकड़ लिया।उपेंद्र और आरोपी के बीच जमकर झड़प हुई। खुद को छुड़ाने के लिए अंकित ने तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी, लेकिन उपेंद्र ने उसे छोड़ने से इंकार कर दिया। धक्का-मुक्की में दोनों दुकान से बाहर आ गए।जैसे ही आरोपी बाहर आया, आसपास के लोगों ने उसे दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में भीड़ ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। वारदात के बाद पूरे मार्केट में हड़कंप मच गया।गंभीर रूप से घायल गिरधारी लाल वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उपेंद्र और आरोपी अंकित गुप्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post