काजीसराय बाजार के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार कंटेनर और कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार चालक को मामूली चोटें आईं, वहीं कंटेनर चालक सुरक्षित बताया जा रहा है।
त्यक्षदर्शियों के अनुसार, संकरी सड़क पर वाहन अचानक आमने-सामने आ गए, जिससे चालक बचाव नहीं कर पाए। टक्कर होते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े और घायल चालक को कार से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिलाया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात को सुचारू कराया।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, इसलिए प्रशासन को यहां ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और स्पीड कंट्रोल के उपाय करने चाहिए।
Tags
Trending

