अमरोहा में तेज रफ्तार कार डीसीएम में घुसी, 4 MBBS डॉक्टरों की मौके पर मौत

अमरोहा में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार खड़े डीसीएम में जा घुसी, जिसमें चार MBBS डॉक्टरों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह डीसीएम में फंस गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर की मदद से कार को खींचकर अलग किया गया और फिर गैस कटर से गाड़ी काटकर शवों को बाहर निकाला गया।जानकारी के मुताबिक, सभी चार डॉक्टर गजरौला स्थित श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप कर रहे थे। 

रात को पार्टी करने के बाद वे कार से यूनिवर्सिटी लौट रहे थे। यूनिवर्सिटी से करीब 7 किमी दूर अतरासी गांव के पास यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दिल्ली–लखनऊ नेशनल हाईवे पर फोम के गद्दे से लदा एक डीसीएम सड़क किनारे खड़ा था।रात करीब साढ़े 10 बजे तेज रफ्तार कार सीधे डीसीएम के पिछले हिस्से में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि चारों डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान डॉ. अर्णब चक्रवर्ती (कोलकाता), आयुष शर्मा (दिल्ली), श्रेष्ठ पंचोली (दिल्ली) और सप्तऋषि (त्रिपुरा) के रूप में हुई है।घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post