वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने आखिरकार PHD प्रवेश प्रक्रिया के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। छात्र-छात्राएं कई हफ्तों से इस घोषणा का इंतजार कर रहे थे, ऐसे में नोटिफिकेशन आने के बाद अभ्यर्थियों में उत्साह देखा जा रहा है।इस सत्र में कुल 1768 सीटों पर शोधार्थियों का चयन किया जाएगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि विभिन्न फैकल्टी, स्कूल्स और केंद्रों में उपलब्ध सीटों के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।सूत्रों के अनुसार, इस बार प्रवेश प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व समयबद्ध बनाने के लिए पोर्टल पर कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। डीन ऑफ एक्सामिनेशन ने बताया कि सीटों का ब्योरा, पात्रता मानदंड और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

