सहारनपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 10 हजार रुपए की शर्त ने एक युवक की जान ले ली। सड़क किनारे जड़ी-बूटी बेचने वाले सिकंदर नाथ (34) की कोबरा के काटने से मौत हो गई। सिकंदर दावा किया करता था कि उसके पास ऐसी जड़ी-बूटी है जो सांप के जहर को भी बेअसर कर देती है। इसी दावे को लेकर उसकी कुछ लोगों से बहस हो गई।बहस के दौरान उन लोगों ने सिकंदर को चुनौती दी कि यदि वह सच में जड़ी-बूटी की शक्ति पर इतना भरोसा करता है तो कोबरा से खुद को कटवाकर दिखाए।
बदले में 10 हजार रुपए देने की बात भी कही गई। लोगों ने उसे मना किया, लेकिन सिकंदर जिद पर अड़ा रहा और उसने हाथ की उंगली में कोबरा से कटवा लिया। इस दौरान शर्त लगाने वाले लोग वीडियो बनाते रहे।कुछ ही मिनटों बाद सिकंदर की हालत तेजी से बिगड़ने लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पूरा घटनाक्रम करीब दो घंटे के भीतर हुआ।घटना 10 नवंबर की है, लेकिन बुधवार को जब सिकंदर का परिवार पुलिस कार्यालय पहुंचा तो मामला सामने आया। परिवार ने पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। आरोप है कि साजिश के तहत हत्या की गई है। पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

