वाराणसी के राजातालाब तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें कुल 176 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 12 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।शिकायतों में सबसे अधिक मामले जमीन विवाद, रास्तों से जुड़ी समस्याओं और सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे से संबंधित रहे। इसके अलावा आपूर्ति, बिजली और अन्य विभागों से जुड़ी शिकायतें भी दर्ज की गईं।कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी (SDM) राजातालाब ने की।
इस दौरान एडीसीपी गोमती जोन भी मौजूद रहे। एसडीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।समाधान दिवस में कई ग्रामीणों ने चक रोड और सार्वजनिक संपत्तियों पर दबंगों द्वारा कब्जे की शिकायत की। नरसड़ा निवासी अजय कुमार ने अपने दादा का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी न होने की शिकायत ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ दर्ज कराई।पुलिस से संबंधित शिकायतों में धन के लेन-देन और आपसी विवाद के मामले अधिक रहे। एडीसीपी ने संबंधित थाना प्रभारियों को तत्काल जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।कार्यक्रम के दौरान तहसील परिसर में पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे और संपूर्ण समाधान दिवस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। अधिकारियों ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है, ताकि लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।

