विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर देवा सेंटर के मानसिक दिव्यांग बच्चों द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने उत्साहपूर्वक निकाले गए मार्च पास्ट से की, जिसके बाद रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।बच्चों के बीच टोपी का वितरण किया गया और विभिन्न खेलकूद गतिविधियों का आयोजन हुआ, जिसमें दौड़, रस्साकशी और म्यूजिकल चेयर जैसे कार्यक्रम शामिल रहे।
म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे माहौल और भी आनंदमय हो गया।करीब 1 बजे निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शिविर में लगभग 100 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के सचिव श्यामलाल पटेल, राम नारायण, विजय कुमार पाल, पूनम, लाभ, मोनिका सिंह, अनुपम श्रीवास्तव, राजीव, मंजीता, रीना वर्मा सहित कई सदस्यों ने सहभागिता की और आयोजन को सफल बनाया।विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और समाज के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक प्रेरणादायक उदाहरण बना।

