सारनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलारपुर के निवासी जमीन विवाद से जुड़ी अपनी समस्याओं को लेकर आज बड़ी संख्या में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के कार्यालय पर पहुंचे। पीड़ितों ने अपने-अपने मामले विस्तार से रखते हुए लंबे समय से चल रही परेशानियों की जानकारी दी।
मंत्री अनिल राजभर ने सभी की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं और दस्तावेजों की जांच कराने के बाद आश्वासन दिया कि जमीन से जुड़े किसी भी प्रकरण में किसी के नाम का गलत उपयोग किया जा रहा है या उनके नाम का दुरुपयोग कर पीड़ितों को गुमराह किया जा रहा है, तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।मंत्री ने स्पष्ट कहा कि—“अगर मेरे नाम पर कोई फोन करके आपको भ्रमित करता है या बदनाम करने की कोशिश करता है, तो उस पर तुरंत उचित कार्रवाई की जाएगी।”पीड़ितों की भारी भीड़ और मंत्री द्वारा दिया गया आश्वासन लोगों में राहत लेकर आया है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि अब उनके जमीन से जुड़े मामलों में तेजी से समाधान मिलेगा।

