फूलपुर थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि शादी के बाद से ही विवाहिता को लगातार दहेज की मांग को लेकर परेशान किया जा रहा था। स्थिति तब और बिगड़ गई जब पीड़िता को उसके ही ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई हुई।
विवाहिता के पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच थाने के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई है। पीड़िता का मेडिकल कराकर बयान दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी कीमत पर दहेज प्रताड़ना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि वह लंबे समय से उत्पीड़न झेल रही थी, लेकिन अब कानून से उसे न्याय की उम्मीद है।फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

