बरेली में अतिक्रमण अभियान का दूसरा दिन भी तनाव और भारी विरोध के बीच बीता। नगर निगम की टीम जब सुबह मैरिज हॉल पर कार्रवाई करने पहुंची, तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बुलडोजर के पहले वार के साथ ही वहां मौजूद कई महिलाएं रोने लगीं। उनका कहना था कि “हमने जमा-पूंजी लगाकर यह जगह बनाई थी, अब हमें बेघर कर दिया गया।”टीम के मुताबिक यह मैरिज हॉल और उससे जुड़ी इमारतें बिना मंजूरी और नियमों के विपरीत बनाई गई थीं।
प्रशासन के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि संभावित विरोध को रोका जा सके। इस दौरान कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस ने हालात संभाल लिए।बुलडोजर कार्रवाई का निशाना लगातार दूसरी दिन भी सपा नेताओं की बताई जा रही इमारतें रहीं। अधिकारियों का कहना है कि अभियान जारी रहेगा और जिन निर्माणों में अनियमितताएं पाई जाएंगी, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए सीधे तोड़फोड़ कर रहा है, जिससे कई परिवार मुश्किल में पड़ गए हैं। वहीं प्रशासन का दावा है कि अवैध निर्माण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह अभियान जिले में साफ और नियम आधारित विकास के लिए जरूरी है।

