यूपी में कंपकंपी बढ़ी, कोहरे ने रोकी रफ्तार: ठंड से जनजीवन प्रभावित

उत्तर प्रदेश में ठंड ने दस्तक नहीं, बल्कि जोरदार दस्तक दी है। राज्य का न्यूनतम तापमान 6.7°C दर्ज किया गया है, जो मौसम में अचानक आई तेज गिरावट का संकेत है। ठंड के साथ बढ़े कोहरे ने यातायात से लेकर हवाई सेवाओं तक पर असर डाल दिया है।लखनऊ में मौसम का सबसे बड़ा असर तब दिखा जब 8 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं, जबकि कई अन्य उड़ानों में देरी रही। एयरपोर्ट पर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा और संचालन व्यवस्था प्रभावित रही।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 12 जिलों में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे चला गया है, जिनमें पश्चिमी यूपी के कई जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। अचानक गिरे तापमान से लोगों को सुबह-शाम आग तापने पर मजबूर होना पड़ रहा है।अगले दो दिनों तक भीषण कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात में और दिक्‍कतें बढ़ सकती हैं। स्कूलों में भी छुट्टियों या समय परिवर्तन को लेकर निर्देश जारी किए जा सकते हैं।मौसम विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं, वाहन चालकों को धीमी गति से चलने और हेडलाइट–फॉग लाइट का प्रयोग करने की हिदायत दी गई है।यूपी में ठंड और कोहरे का असर जनवरी जैसे हालात पैदा कर रहा है, जिससे जनजीवन पर व्यापक प्रभाव पड़ा है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post