सरौनी में बिजली विभाग की ओर से बिजली बिल राहत शिविर लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने पहुँच कर अपनी समस्याएं बताईं। विभाग के अधिकारियों ने लोगों को बकाया बिजली बिल पर ब्याज माफी योजना की विस्तृत जानकारी दी और मौके पर ही कई उपभोक्ताओं के आवेदन स्वीकार किए।अधिकारियों ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को भारी राहत मिलेगी।
लंबे समय से बकाया बिल जमा न कर पाने वाले लोग भी अब सिर्फ मूल राशि जमा कर कनेक्शन चालू करा सकेंगे या बकाया साफ कर सकेंगे।कैंप में मौजूद कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को प्रक्रिया, दस्तावेज और आवेदन की अंतिम तिथि के बारे में भी जागरूक किया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम उन परिवारों के लिए बड़ी राहत है जो आर्थिक तंगी के कारण बिल जमा नहीं कर पा रहे थे।कैंप के दौरान अधिकारियों ने अपील की कि अधिक से अधिक उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाएं और समय परअपना आवेदन अवश्य करें।

